कानपुर में पड़ोसी ने मासूम को पीटा और कुत्ते से कटवाया, वजह बना एक अमरूद
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां खेलते-खेलते 7 साल के मासूम बच्चे पर पड़ोसी ने इतना गुस्सा दिखाया कि उसने बच्चे को बाल पकड़कर पीटा और फिर अपने पालतू कुत्ते से कटवा दिया। यह घटना कर्रही विश्व बैंक इलाके की है, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश है।
मामूली बात पर मासूम पर बरपा कहर
पीड़ित बच्चा, यश, अपनी मां स्वाति के साथ किराए के मकान में रहता है। यश बुधवार शाम घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान खेलते समय उसने गलती से एक अमरूद उछाला जो पड़ोसी अभिषेक कुशवाहा के घर जा गिरा। इस छोटी-सी बात पर अभिषेक ने आपा खो दिया।
गुस्से में अभिषेक ने यश को बाल पकड़कर अपने घर खींच लिया और उसे बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं, उसने अपने पालतू कुत्ते से भी बच्चे को कटवा दिया।
मोहल्ले में मचा हड़कंप, पुलिस में शिकायत
बच्चे की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उसे छुड़ाया। गुस्साए लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बच्चे को लेकर बर्रा थाने पहुंचे।
मां स्वाति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बच्चे को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने दी जानकारी
एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।