कानपुर: रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए दरोगा अभिनव चौधरी, तत्काल निलंबन

 
कानपुर: रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए दरोगा अभिनव चौधरी, तत्काल निलंबन

कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा अभिनव चौधरी को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि दरोगा ने एक युवक से नामजद का नाम हटाने के एवज में ₹20,000 की मांग की थी।

युवक की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम सक्रिय हो गई और योजना बनाकर नोटों पर फिनोपथलीन पाउडर लगाया गया। जैसे ही श्रीराम चौक पर दरोगा ने युवक से पैसे लिए, टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया।

रिपोर्ट मिलते ही दरोगा अभिनव चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। गौरतलब है कि दरोगा अभिनव चौधरी पहले भी विवादों में घिरे रहे हैं। पिछले वर्ष उनका नाम गैंगस्टर गोपाल सचान की पत्नी से नज़दीकी बढ़ाने को लेकर चर्चा में आया था, जिससे विभागीय जांच भी हुई थी।

WhatsApp Group Join Now

इस ताजा गिरफ्तारी ने फिर से कानपुर पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Tags

Share this story