कानपुर सेंट्रल स्टेशन बनेगा एयरपोर्ट जैसा, 655 करोड़ की परियोजना शुरू

 
कानपुर सेंट्रल स्टेशन बनेगा एयरपोर्ट जैसा, 655 करोड़ की परियोजना शुरू

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर का सेंट्रल रेलवे स्टेशन अब आधुनिक एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। रेलवे ने इसके लिए 655 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। परियोजना पूरी होने में लगभग दो साल का समय लगेगा। नए स्वरूप में स्टेशन पर यात्रियों को मॉल, होटल, शानदार वेटिंग रूम और बेहतर पार्किंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

करीब 91 हजार वर्गमीटर में तीन बहुमंजिला इमारतें तैयार होंगी, जो दूर से ही नजर आएंगी। इनमें ऑफिस, रेस्टोरेंट, होटल और शॉपिंग मॉल शामिल होंगे। मार्च 2027 तक इस पूरे प्रोजेक्ट के तैयार हो जाने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन का नजारा पूरी तरह बदल जाएगा और यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का अनुभव होगा।

WhatsApp Group Join Now

सांसद रमेश अवस्थी ने लिया जायजा

भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों से आगामी योजनाओं की जानकारी ली और मॉडल भी देखा। निरीक्षण के दौरान अनूप अवस्थी, रघुनंदन भदौरिया, सुमित तिवारी, प्रस्तावना तिवारी, गौरव पांडेय, रमाशंकर अग्रहरि समेत कई लोग मौजूद रहे।

रेलवे अधिकारी आशुतोष सिंह (डिप्टी सीटीएम) ने बताया कि नया स्टेशन यात्रियों के लिए वन-स्टॉप सुविधा केंद्र बनेगा। यहां वेटिंग रूम, पार्किंग और मॉल जैसी सुविधाएं यात्रियों को बेहतर अनुभव देंगी।

रोजाना लाखों यात्री करते हैं सफर

कानपुर सेंट्रल उत्तर भारत के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है। यहां से रोजाना लाखों यात्री यात्रा करते हैं। दिल्ली के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनें संचालित होती हैं, जबकि मुंबई, भोपाल, बेंगलुरु, बिहार और अन्य राज्यों के लिए भी लगातार ट्रेनों की आवाजाही रहती है।

Tags

Share this story