Kanpur: चकेरी पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट का फरार आरोपी सुल्तान, लंबे समय से थी तलाश
Kanpur: डीसीपी पूर्वी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कानपुर के थाना चकेरी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले और लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया। सुल्तान को चकेरी पुलिस नई चुंगी के पास से पकड़ने में कामयाब रही।
पुलिस टीम की सूझबूझ से गिरफ्तारी
चकेरी पुलिस ने आरोपी सुल्तान को पकड़ने के लिए विशेष प्रयास किए। इस अभियान में थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे, चौकी प्रभारी सनिगवां अंकित खटाना और कांस्टेबल अर्जुन सिंह ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि सुल्तान के एक साथी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि सुल्तान की लंबे समय से तलाश जारी थी।
अपराधियों के खिलाफ अभियान
डीसीपी पूर्वी द्वारा शुरू किए गए अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसना और लूट जैसी घटनाओं पर रोक लगाना है। इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों को सख्त संदेश दिया है कि अपराध की कोई जगह नहीं होगी।