कानपुर में 6 साल के मासूम की हत्या, रिमोट कार के बहाने ले गया किराएदार
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां किराएदार युवक ने 6 वर्षीय आयुष सोनकर का रिमोट कार दिलाने के बहाने अपहरण किया और बाद में उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी शिवम सक्सेना बच्चे को ऑटो में बैठाकर पांडु नदी तक ले गया। वहां उसने गला दबाकर मासूम की हत्या की और शव नदी किनारे फेंक दिया। जब देर शाम तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।
CCTV में खुली वारदात की परतें
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी अकेले लौटता दिखा। बाद में फुटेज में वह बच्चे को ऑटो में लेकर पांडु नदी की ओर जाता नजर आया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक का मृतक बच्चे की मां ममता से एकतरफा प्रेम था। इसी कारण वह घर में अक्सर आता-जाता था और विवाद होता था।
मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के बाद तीन टीमें गठित कीं और ऑपरेशन ‘त्रिनेत्र’ के तहत 50 से ज्यादा कैमरे खंगाले। देर रात आरोपी शिवम सक्सेना को फत्तेपुर चौराहा के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी के मुताबिक, आरोपी पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
A shocking case from Kanpur — a 6-year-old boy was kidnapped and strangled to death by his tenant, who lured him with a remote car toy. The accused had one-sided feelings for the child’s mother. #KanpurCrime #UttarPradesh #BreakingNews #JusticeForAyush pic.twitter.com/cX1qx4wh1i
— The Vocal News (@thevocalnews) October 25, 2025
परिवार और आरोपी का संबंध
मूल रूप से घाटमपुर के रामसारी गांव निवासी मक्खन सोनकर दादा नगर की फैक्ट्री में काम करते हैं और हरदेव नगर में किराए पर रहते हैं। आरोपी शिवम सक्सेना भी अपने पिता के साथ इसी मकान में किराए पर रह रहा था।