कानपुर में 6 साल के मासूम की हत्या, रिमोट कार के बहाने ले गया किराएदार

 
कानपुर में 6 साल के मासूम की हत्या, रिमोट कार के बहाने ले गया किराएदार

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां किराएदार युवक ने 6 वर्षीय आयुष सोनकर का रिमोट कार दिलाने के बहाने अपहरण किया और बाद में उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी शिवम सक्सेना बच्चे को ऑटो में बैठाकर पांडु नदी तक ले गया। वहां उसने गला दबाकर मासूम की हत्या की और शव नदी किनारे फेंक दिया। जब देर शाम तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।

CCTV में खुली वारदात की परतें

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी अकेले लौटता दिखा। बाद में फुटेज में वह बच्चे को ऑटो में लेकर पांडु नदी की ओर जाता नजर आया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक का मृतक बच्चे की मां ममता से एकतरफा प्रेम था। इसी कारण वह घर में अक्सर आता-जाता था और विवाद होता था।

WhatsApp Group Join Now

मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने घटना के बाद तीन टीमें गठित कीं और ऑपरेशन ‘त्रिनेत्र’ के तहत 50 से ज्यादा कैमरे खंगाले। देर रात आरोपी शिवम सक्सेना को फत्तेपुर चौराहा के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी के मुताबिक, आरोपी पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


परिवार और आरोपी का संबंध

मूल रूप से घाटमपुर के रामसारी गांव निवासी मक्खन सोनकर दादा नगर की फैक्ट्री में काम करते हैं और हरदेव नगर में किराए पर रहते हैं। आरोपी शिवम सक्सेना भी अपने पिता के साथ इसी मकान में किराए पर रह रहा था।

Tags

Share this story