सीएमओ हरिदत्त नेमी ने संभाला चार्ज, हाईकोर्ट से तबादले पर रोक के बाद लौटे कार्यालय
कानपुर। जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरिदत्त नेमी, जिन्होंने हाल ही में जिलाधिकारी से विवाद के चलते सुर्खियां बटोरी थीं, ने आज एक बार फिर अपने कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया।
गौरतलब है कि डॉ. नेमी का तबादला विवाद के तुरंत बाद कर दिया गया था। लेकिन हाईकोर्ट ने उनके तबादले पर रोक लगा दी, जिसके बाद वे आज पुनः अपने कार्यालय पहुंचे और चार्ज लिया।
पुलिस बल रहा तैनात
चार्ज लेने के समय कार्यालय परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे किसी भी संभावित टकराव या अव्यवस्था को टाला जा सके।
सूत्रों के अनुसार, हाईकोर्ट ने मंगलवार को उनके स्थानांतरण आदेश पर रोक लगाते हुए उन्हें यथावत कार्यभार संभालने की अनुमति दी थी।
पृष्ठभूमि में क्या है मामला?
डॉ. हरिदत्त नेमी और कानपुर के जिलाधिकारी के बीच हाल ही में किसी मुद्दे पर तीखा विवाद हुआ था, जिसके तुरंत बाद उनका स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया गया। हालांकि, उन्होंने इस तबादले को अदालत में चुनौती दी, जिस पर अब अस्थायी राहत मिल गई है।