कानपुर CMO ने निलंबन के बाद लगाए D.M. पर गंभीर आरोप, बोले– "जातिसूचक शब्द कहे गए"

 
कानपुर CMO ने निलंबन के बाद लगाए D.M. पर गंभीर आरोप, बोले– "जातिसूचक शब्द कहे गए"

कानपुर। निलंबन झेल रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरिदत्त नेमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिलाधिकारी जेपी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि डीएम द्वारा की गई डिमांड पूरी नहीं करने पर उन्हें जबरन निलंबित किया गया है।

डॉ. नेमी ने दावा किया कि, "मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। मुझे व्यक्तिगत और जातीय आधार पर अपमानित किया गया। जिलाधिकारी ने मेरे साथ जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया है, जिसकी शिकायत मैं जल्द ही अदालत में करूंगा।"


उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट का रुख करेंगे और न्याय की मांग करेंगे। नेमी का यह भी कहना है कि वह अपने साथ हुए अन्याय को चुपचाप सहन नहीं करेंगे और इसके खिलाफ संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़ेंगे।

क्या है मामला?

डॉ. हरिदत्त नेमी को कानपुर के डीएम जेपी सिंह से विवाद के चलते हाल ही में पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह अशोक कुमार सिंह को कानपुर का नया सीएमओ नियुक्त किया गया है। यह विवाद शासन स्तर तक पहुंच गया था, जिसके बाद शासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नेमी को हटाया।

WhatsApp Group Join Now

अब मामला और गरमाने के आसार हैं, क्योंकि जिस ऑडियो को लेकर विवाद सामने आया है, उसकी जांच भी कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। अगर वह आवाज वाकई सीएमओ की पाई जाती है, तो आगे और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

डॉ. नेमी का बड़ा बयान:
“जाति सूचक शब्द कहे गए, मानसिक उत्पीड़न किया गया। अब यह मामला कोर्ट में लड़ा जाएगा। मैं चुप नहीं बैठूंगा।” – डॉ. हरिदत्त नेमी, पूर्व CMO, कानपुर

Tags

Share this story