कानपुर CMO ने निलंबन के बाद लगाए D.M. पर गंभीर आरोप, बोले– "जातिसूचक शब्द कहे गए"

कानपुर। निलंबन झेल रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरिदत्त नेमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिलाधिकारी जेपी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि डीएम द्वारा की गई डिमांड पूरी नहीं करने पर उन्हें जबरन निलंबित किया गया है।
डॉ. नेमी ने दावा किया कि, "मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। मुझे व्यक्तिगत और जातीय आधार पर अपमानित किया गया। जिलाधिकारी ने मेरे साथ जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया है, जिसकी शिकायत मैं जल्द ही अदालत में करूंगा।"
Suspended Kanpur CMO Haridutt Nemi accuses DM of caste slurs and pressure tactics, vows to move court. #Kanpur #UPNews #CMOvsDM pic.twitter.com/CK70Nx0SAf
— The Vocal News (@thevocalnews) June 19, 2025
उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट का रुख करेंगे और न्याय की मांग करेंगे। नेमी का यह भी कहना है कि वह अपने साथ हुए अन्याय को चुपचाप सहन नहीं करेंगे और इसके खिलाफ संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़ेंगे।
क्या है मामला?
डॉ. हरिदत्त नेमी को कानपुर के डीएम जेपी सिंह से विवाद के चलते हाल ही में पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह अशोक कुमार सिंह को कानपुर का नया सीएमओ नियुक्त किया गया है। यह विवाद शासन स्तर तक पहुंच गया था, जिसके बाद शासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नेमी को हटाया।
अब मामला और गरमाने के आसार हैं, क्योंकि जिस ऑडियो को लेकर विवाद सामने आया है, उसकी जांच भी कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। अगर वह आवाज वाकई सीएमओ की पाई जाती है, तो आगे और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
डॉ. नेमी का बड़ा बयान:
“जाति सूचक शब्द कहे गए, मानसिक उत्पीड़न किया गया। अब यह मामला कोर्ट में लड़ा जाएगा। मैं चुप नहीं बैठूंगा।” – डॉ. हरिदत्त नेमी, पूर्व CMO, कानपुर