कानपुर में दिल दहला देने वाला कांड: तेज गाने पर टोका तो बेटे ने मां की कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक 12वीं कक्षा के छात्र ने अपनी मां की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक, मां ने तेज आवाज में म्यूजिक सुनने पर बेटे को टोका था, जिससे नाराज होकर युवक ने गुस्से में आकर अपनी मां का गला दुपट्टे से घोंट दिया।
घटना रावतपुर थाना क्षेत्र की है। मृत महिला करीब 35 साल की थी और अपने दो बेटों के साथ लिव-इन पार्टनर के साथ रहती थी। महिला के पति की करीब 17 साल पहले मृत्यु हो चुकी थी। उसके दोनों बेटे—एक 17 वर्षीय इंटरमीडिएट छात्र और दूसरा 15 वर्षीय कक्षा 9 का छात्र—साथ में रहते थे।
घटना वाले दिन छोटा बेटा स्कूल गया हुआ था जबकि बड़ा बेटा और मां घर पर थे। शाम को जब छोटा बेटा लौटा, तो उसने मां को कई बार पुकारा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर उसने देखा कि दीवान का ढक्कन अधखुला है और उसमें से मां का दुपट्टा बाहर निकला हुआ है। जब उसने दीवान खोला तो मां अचेत पड़ी थीं। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बेटे ने किया था हमला
पुलिस पूछताछ में बड़े बेटे ने कबूल किया कि वह किचन में काम करते हुए स्पीकर पर तेज आवाज में गाने सुन रहा था। मां ने आराम करने में परेशानी होने की बात कहकर उसे मना किया और गुस्से में स्पीकर भी तोड़ दिया। इस पर युवक ने पहले मां से बहस की और जब उसने दो थप्पड़ मारे, तो गुस्से में आकर उसे धक्का दिया। महिला गिर पड़ी और जब नाक से खून बहने लगा, तो डर के मारे बेटे ने दुपट्टे से गला कस दिया।
मां की लाश दीवान में छिपाई
हत्या के बाद युवक ने मां के शव को दीवान में रख दिया और उसे बंद कर दिया।
पुलिस ने लिया हिरासत में
रावतपुर थाने की पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह मामला आवेश में आकर की गई हत्या का लग रहा है और आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है।
डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि, "हत्या के पीछे स्पीकर को लेकर हुआ विवाद सामने आया है। आरोपी का व्यवहार असामान्य प्रतीत होता है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।"