कानपुर में 4.50 करोड़ के साइबर फ्रॉड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 
कानपुर में 4.50 करोड़ के साइबर फ्रॉड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कानपुर — कमिश्नरेट कानपुर नगर की थाना साइबर क्राइम टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Webixy Technologies Pvt. Ltd. और ग्लोबल ट्रेड प्लाज़ा नामक ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये साइबर फ्रॉड और कॉल सेंटर संचालन में संलिप्त मुख्य आरोपी पुलकित द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ग्राहकों से डील कर भुगतान लेने के बाद उनसे संपर्क तोड़ देता था।

इस मामले में सह-अभियुक्त सत्यकाम साहू और अन्य दो आरोपी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि ग्रीन पार्क स्थित कॉल सेंटर में 56 कर्मचारी कार्यरत थे, जिनमें कई को असली काम की जानकारी नहीं थी और नौकरी छोड़ने पर उन्हें धमकाया जाता था।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, डेस्कटॉप, लैपटॉप, फर्जी दस्तावेज बरामद किए और 6 बैंक खातों में जमा लगभग ₹4.50 करोड़ की राशि फ्रीज़ कर दी। जांच में सामने आया कि आरोपी विदेशी वर्चुअल नंबर के जरिये भारत सहित कई देशों के नागरिकों को ठगते थे।

WhatsApp Group Join Now

अधिकारियों के अनुसार, यह रैकेट वर्ष 2020 से सक्रिय था और हज़ारों करोड़ रुपये के फ्रॉड में शामिल माना जा रहा है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और आरोपियों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई में जुटी हुई है।


बाइट: पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय/अपराध) श्री एस. एम. कासिम आबिदी ने बताया कि साइबर फ्रॉड नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Share this story