कानपुर: पोर्न वीडियो का डर दिखाकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 66 लोगों से लूटी लाखों की रकम

 
कानपुर: पोर्न वीडियो का डर दिखाकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 66 लोगों से लूटी लाखों की रकम

कानपुर में एक चौंकाने वाला साइबर क्राइम सामने आया है, जहां ठगों ने अश्लील वीडियो दिखाने का डर दिखाकर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ लिए। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन शातिर आरोपियों ने 66 से ज्यादा लोगों को अपने जाल में फंसाया और डिजिटल माध्यम से उनसे रकम वसूली।

डीसीपी अपराध एसएम कासिम आब्दी ने प्रेस वार्ता में बताया कि बर्रा, गुजैनी, नौबस्ता और किदवई नगर के कई लोगों ने गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल पर ठगी की शिकायतें दर्ज कराई थीं। शिकायत में बताया गया कि उन्हें फोन कर पोर्न वीडियो देखने का झांसा देकर धमकाया गया और फिर डराकर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करवाई गई।

WhatsApp Group Join Now

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शिवम वर्मा (नौबस्ता), अंकित दीक्षित (बाबूपुरवा), गौरव सचान (सेन पश्चिमपारा) और कासान रायीन (किदवई नगर) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड से बड़ी संख्या में सिम कार्ड खरीदे और उन्हें केवल एक बार उपयोग कर फेंक देते थे। साथ ही, उन्होंने कई फर्जी बैंक खातों और मोबाइल फोन का उपयोग किया।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह झूठे मुकदमे का डर दिखाकर लोगों से ₹1 लाख से वसूली शुरू करता था। सभी लेनदेन डिजिटल माध्यम से किए जाते थे, जिससे उनका लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल हो रहा था। अभी इस गिरोह के दो सदस्य फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

Tags

Share this story