कानपुर: 'सूखा नशा' के खिलाफ़ प्रशासन का बड़ा ऐलान, थानाध्यक्षों को मिला 7 दिन का अल्टीमेटम

कानपुर में युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहे 'सूखा नशा' के खिलाफ़ प्रशासन और बीजेपी नेताओं ने मिलकर सख्त रुख अपनाया है। इस संबंध में भाजपा सांसद रमेश अवस्थी की अध्यक्षता में जिलाध्यक्षों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित हुई।
बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया कि यदि किसी भी क्षेत्र में नशा बिक्री की सूचना मिलती है, तो उस इलाके के थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है।
सांसद खुद करेंगे निगरानी
सांसद रमेश अवस्थी ने सख्त लहजे में कहा कि वह स्वयं ग्राउंड पर जाकर पुलिस अधिकारियों के कार्यों की जांच करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जहां भी नशा बिकता मिला, वहां के थाना प्रभारी को तुरंत पद से हटाया जाएगा।
अपराधियों पर शिकंजा और लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठित अपराध और माफिया गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे। पुलिस की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की सूची तैयार कर ली गई है, जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
ट्रैफिक और सुरक्षा मुद्दों पर भी मंथन
सिर्फ नशा ही नहीं, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था, शहर की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। यह बैठक इस दिशा में अहम मानी जा रही है कि कैसे प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर शहर को बेहतर और सुरक्षित बना सकते हैं।