Kanpur e-rickshaw चालकों की जुबानी सुनो“इससे हमारी पहचान पक्की होगी और ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर बनेगी।”

 
Kanpur e-rickshaw चालकों की जुबानी सुनो“इससे हमारी पहचान पक्की होगी और ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर बनेगी।”

कानपुर नगर: ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और वाहन चालकों की पहचान को अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस कमिश्नरेट और नगर निगम ने मिलकर ई-रिक्शा और ई-ऑटो के लिए QR कोड जारी किए हैं।

इस पहल के तहत कई चालकों ने पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है, और इसे एक सकारात्मक कदम बताया है। एक चालक ने कहा, “इससे हमारी पहचान पक्की होगी और ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर बनेगी।”


इन चालकों ने अन्य ई-रिक्शा और ई-ऑटो चालकों से भी जल्द से जल्द QR कोड के लिए पंजीकरण कराने की अपील की है। अधिकारियों का मानना है कि यह पहल न केवल ट्रैफिक नियंत्रण में मदद करेगी, बल्कि शहर की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को भी अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बनाएगी।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story