Kanpur News: एक्सिस कॉलेज के सचिव राज कुशवाहा ने किया 20 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के नरवल तहसील सलेमपुर मोड़ पर स्थित एक्सिस इंस्टीट्यूट पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। करीब 20 बीघा सरकारी भूमि पर पिछले 15 वर्षों से एक्सिस इंस्टीट्यूट के सचिव राज कुशवाहा का कब्जा था। तहसीलदार नरवल, विनीता पांडेय ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आदेश दिया है।
क्या है मामला?
नरवल तहसील के हाथीपुर ग्राम सभा की आराजी संख्या 30, 33, 34 और 35 में दर्ज चरागाह की जमीन पर एक्सिस इंस्टीट्यूट के सचिव राज कुशवाहा ने अवैध कब्जा कर रखा था। तहसीलदार की जांच में यह पुष्टि हुई कि यह जमीन चरागाह की है और सरकारी संपत्ति पर राज कुशवाहा का अवैध कब्जा है। लेखपाल की रिपोर्ट और जांच के आधार पर यह मामला सामने आया है।
तहसीलदार विनीता पांडेय ने बताया कि अब तक राज कुशवाहा को नोटिस जारी कर दिया गया है और उनसे जल्द से जल्द इस सरकारी जमीन को खाली करने के लिए कहा गया है। अगर राज कुशवाहा ने कब्जा नहीं हटाया, तो तहसील प्रशासन स्वयं इस जमीन को कब्जा मुक्त कराएगा। इसके अलावा, कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माने की राशि भी निर्धारित की जाएगी।
तहसीलदार ने कहा कि इस मामले में धारा 77 के तहत न्यायालय में आदेश पारित किया गया है और संबंधित मांग पत्र भी भेजा गया है। समय पूरा होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।