कानपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण बस हादसा: 25 यात्री घायल, महिलाओं और बच्चों की हालत गंभीर

कानपुर। मंगलवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कानपुर जिले के अरौल इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से गोंडा जा रही दो बसें आपस में टकरा गईं, जिसमें करीब 25 यात्री घायल हो गए। टक्कर के बाद एक बस बेकाबू होकर पलट गई।
ओवरटेक करने की कोशिश बना हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पीछे चल रही बस ने आगे चल रही टूरिस्ट बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों बसों में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बस पूरी तरह पलट गई और दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
चीख-पुकार मच गई, महिलाएं और बच्चे भी घायल
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई। यात्रियों में महिलाएं और बच्चे भी थे, जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सूचना पर एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कराया।
घायलों को एलएलआर अस्पताल और हैलट में भर्ती कराया गया
पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा।
करीब 20 से ज्यादा लोगों को कानपुर के एलएलआर (हैलट) अस्पताल में रेफर किया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कोई जनहानि नहीं, पुलिस कर रही है जांच
एसीपी अमरनाथ यादव ने जानकारी दी कि घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है, लेकिन चोटिलों की संख्या अधिक है।
फिलहाल पुलिस हादसे के सटीक कारणों की जांच कर रही है और घायलों की सूची तैयार की जा रही है।