Kanpur: शिव मंदिर में पूजा का वीडियो वायरल होने पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी, मौलाना ने कहा- शरीयत का उल्लंघन
Kanpur: सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुप्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा जारी किया है। मौलाना का कहना है कि नसीम ने दीपावली के अवसर पर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर शरीयत का उल्लंघन किया है। उनका मानना है कि नसीम को इस कृत्य के लिए तौबा कर दोबारा कलमा पढ़ना चाहिए।
शिव मंदिर में पूजा के वीडियो से विवाद
दीपावली के दिन नसीम सोलंकी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह शिव मंदिर में दीप दान और जलाभिषेक करती नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होते ही समुदाय में विवाद शुरू हो गया और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की ओर से फतवा जारी किया गया।
मौलाना मुप्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बयान
फतवा जारी करते हुए मौलाना मुप्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि नसीम ने धार्मिक नियमों का उल्लंघन किया है, जो शरीयत के खिलाफ है। उनका कहना है कि नसीम को अपने कृत्य पर पश्चाताप करना चाहिए और फिर से कलमा पढ़ना चाहिए।
नसीम सोलंकी का सपा की सीसामऊ सीट से टिकट
नसीम सोलंकी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं। उनके शिव मंदिर में पूजा के इस वीडियो के बाद उनके खिलाफ उठे विवाद ने चुनावी माहौल में भी हलचल पैदा कर दी है। पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह मामला अब चुनावी चर्चाओं में प्रमुख रूप से शामिल हो गया है।