Kanpur: घर के मंदिर में दीये से लगी आग, दम घुटने से कारोबारी व उनकी पत्नी और नौकरानी की हुई मौत

 
Kanpur: घर के मंदिर में दीये से लगी आग, दम घुटने से कारोबारी व उनकी पत्नी और नौकरानी की हुई मौत

Kanpur: काकादेव थाना क्षेत्र के पांडू नगर में एक घर में आग लगने से दम घुटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। घटना देर रात करीब तीन बजे मकान नंबर 117/187H 1 में हुई। आग लकड़ी के मंदिर में जल रहे दीये से लगी, जिसने पूरे घर में धुआं भर दिया, जिससे दम घुटने से घर के तीन लोगों की जान चली गई।

मृतकों में कारोबारी संजय श्याम दासानी, उनकी पत्नी और नौकरानी शामिल

इस हादसे में जान गंवाने वालों में घर के मालिक संजय श्याम दासानी, उनकी पत्नी कनिका दासानी और उनकी नौकरानी छबि चौहान शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, लकड़ी के मंदिर में जल रहे दीये से आग लगी, जो पूरे घर में फैल गई और धुएं के कारण दम घुटने से यह दुखद हादसा हुआ।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story