Kanpur News: कलक्टरगंज गल्ला मंडी में भीषण आग, 6 झुलसे, सिलेंडरों में धमाके से मचा हड़कंप

मंगलवार दोपहर कलक्टरगंज गल्ला मंडी में अचानक लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। आग की चपेट में करीब 100 दुकानें और गोदाम आ गए हैं। दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, लेकिन आग पर अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि 12 किमी दूर कल्याणपुर तक धुआं देखा गया। घटनास्थल पर बिजली सप्लाई को तत्काल बंद कर दिया गया है।
धमाके, धुआं और भगदड़ का मंजर
घटना दोपहर लगभग 2:45 बजे की है, जब दाल मंडी क्षेत्र की एक दुकान से अचानक आग की लपटें उठती दिखीं। कुछ ही मिनटों में आग ने आसपास के गोदामों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया।
तेज धमाके और विस्फोट:
करीब 45 मिनट बाद सिलेंडरों और बैटरियों में जोरदार धमाके हुए। इसके बाद इलाके में रखे तेल और मोबिल आयल के ड्रम फट गए, जिससे आग और भी फैल गई।
धुआं स्टेशन तक पहुंचा:
सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक धुआं फैलने से यात्रियों और स्थानीय लोगों में घबराहट फैल गई। कई दुकानदार और मजदूर जान बचाकर भागते नजर आए।
6 घायल उर्सला में भर्ती, संख्या बढ़ सकती है
अब तक 6 लोगों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से अधिकांश 50% से ज्यादा झुलसे हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, यह संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि कुछ लोगों के अभी भी अंदर फंसे होने की आशंका है।
दमकल, प्रशासन और पुलिस मौके पर, करोड़ों का नुकसान संभावित
दमकल विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। संकरी गलियों और भारी धुएं के कारण फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में मुश्किलें आ रही हैं।
यह इलाका थोक व्यापार का बड़ा केंद्र माना जाता है, इसलिए करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।