Kanpur Ghatampur Accident: एक गतली निगल गई 26 लोगों की जिंदगी, आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन?

 
Kanpur Ghatampur Accident: एक गतली निगल गई 26 लोगों की जिंदगी, आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन?

Kanpur Ghatampur Accident: कानपुर में कल रात हुए ट्रैक्टर-टाली के एक्सीडेंट में 26 लोगों की जिंदगी एक गलती की वजह से चली गई. इस घटना में कुछ लोगों के परिवार पूरे समाप्त हो गए तो वहीं कुछ लोग अनाथ हो गए हैं. दिल को दहला देने वाली इस घटना की पुलिस जांच कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर इन 26 मौतों का जिम्मेदार कौन है?

हादसे के काफी देर बाद तक मिली मदद

क्या इस हादसे का कसूर बच्चे के पिता राजू का है जो कि शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहा था या फिर इसमें सड़क के पास की लचर व्यवस्था का है? वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा होने के काफी देर बाद तक पुलिस और एंबुलेंस आई है. तब तक कई लोगों ने दमतोड़ दिया था अगर ये मदद पहले मिल जाती तो शायद लोगों को बचाया जा सकता था.

WhatsApp Group Join Now

देर रात वापस आते समय हुआ हादसा

दरअसल, एक वर्षीय बेटे मुंडन संस्कार कराने के लिए साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव में रहने वाले राजू निषाद शनिवार को ट्रैक्टर ट्राली से परिवार, रिश्तेदार और गांव के लोगों को लेकर फतेहपुर से होकर उन्नाव में बक्सर स्थित चंडिका देवी मंदिर गए थे. फिर देर रात वापस आते समय ट्रैक्टर-ट्राली से लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ.

राजू ने पी रखी थी दारू

वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वापस आते समय राजू व कुछ लोगों ने दारू पी रखी थी. तभी साढ़ के पास राजू ने ट्रैक्टर की स्पीड भी बढ़ा दी है. फिर जब ट्रैक्टर-ट्राली घाटमपुर के बीच रास्ते में हरदेव बाबा मंदिर के पास पहुंची, इस दौरान ही पीछे से आ रहे ट्रक को साइड देने में राजू अपना आपा खो बैठे और ट्राली सड़क किनारे खंती में पलट गई, जिसमें 26 लोगों की जिंदगी चली गई.

ये भी पढ़ें: दूसरे समुदाय के लोगों ने मनीष की क्यों कर दी हत्या? जांच में ये मामला आया सामने

Tags

Share this story