कानपुर में तीन फर्जी फर्मों ने उड़ाए 127 करोड़, एसजीएसटी विभाग ने किया भंडाफोड़

 
कानपुर में तीन फर्जी फर्मों ने उड़ाए 127 करोड़, एसजीएसटी विभाग ने किया भंडाफोड़

कानपुर में एसजीएसटी विभाग ने तीन फर्जी फर्मों के जरिए 127.31 करोड़ रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) हड़पने के बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। इन फर्मों ने कागजों पर कारोबार दिखाकर फर्जी बिलों के आधार पर टैक्स क्रेडिट का दावा किया। जांच के बाद इन तीनों फर्मों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है और पंजीकरण निरस्त करने के लिए CGST विभाग को पत्र भेजा गया है।

कैसे हुआ खुलासा?

विभाग ने डेटा एनालिसिस और भौतिक निरीक्षण के जरिये इन फर्मों के फर्जीवाड़े को पकड़ा। जांच के दौरान न तो कोई संचालन स्थल मिला और न ही वैध दस्तावेज। सभी फर्में केवल कागजों पर कारोबार कर रही थीं।

तीनों फर्मों का विवरण:

  1. SR Sales

    • पता: 33/135, हनीफ मंजिल, मोहम्मद रोड, मूलगंज

    • संचालक: स्वतंत्र कुमार

    • पंजीकरण: 19 मार्च 2025

    • फर्जी ITC दावा: ₹8.44 करोड़

  2. KT Traders

    • पता: बिल्डिंग नंबर 80, गंगागंज गांव

    • संचालक: कार्तिक सिंह तोमर

    • पंजीकरण: 11 फरवरी 2025

    • फर्जी ITC दावा: ₹83 करोड़

  3. Kumar Enterprises

    • पता: 113/232, स्वरूपनगर, हेस्टिंग एवेन्यू

    • संचालक: अजीत कुमार

    • पंजीकरण: 22 सितंबर 2024

    • फर्जी ITC दावा: ₹35.87 करोड़

मुख्यमंत्री ने दिए थे सख्त निर्देश

7 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर विभाग की समीक्षा करते हुए फर्जी कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। उसी के तहत विशेष अनुसंधान शाखा ने 14 जून को एफआईआर दर्ज कराई।

WhatsApp Group Join Now

पंजीकरण निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू

तीनों फर्मों का पंजीकरण CGST के दायरे में आता है, इसलिए उनके रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए सेंट्रल जीएसटी विभाग को पत्र लिखा गया है।

Tags

Share this story