Kanpur Hair Transplant Case: जेल में डॉ. अनुष्का ने कबूला जुर्म, बोलीं- मैंने ही किया था ट्रांसप्लांट

 
Kanpur Hair Transplant Case: जेल में डॉ. अनुष्का ने कबूला जुर्म, बोलीं- मैंने ही किया था ट्रांसप्लांट

कानपुर। कानपुर में दो इंजीनियर्स की हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मौत के मामले में गिरफ्तार डॉ. अनुष्का तिवारी ने जेल पहुंचते ही अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने साफ कहा, "हां, मैंने ही दोनों इंजीनियर्स का हेयर ट्रांसप्लांट किया था।" डॉ. अनुष्का 2019 से यह प्रक्रिया कर रही थीं।

हालांकि इससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने डॉ. मनीष सिंह को दोषी ठहराया था और कहा था कि उन्होंने कोई ट्रांसप्लांट नहीं किया। लेकिन अब पुलिस कस्टडी रिमांड की तैयारी की जा रही है, जिससे आगे की पूछताछ में और खुलासे हो सकें।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट का इंतज़ार

सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी के अनुसार, अभी तक इलाज करने वाले डॉक्टर और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के बयान लिए जा चुके हैं। बाकी बचे बयान, जैसे डॉ. अनुष्का, मृतकों के परिजन, आदि पूरे होने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट तैयार होगी।

WhatsApp Group Join Now

वकीलों की सलाह पर दिया था झूठा बयान

पुलिस की पूछताछ में अनुष्का भावुक होकर रो पड़ीं और कहा कि वकीलों की सलाह पर उन्होंने झूठा हलफनामा दिया था, ताकि उनके पति को भी जेल न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के डर से वह रिश्तेदारों के नंबर से वकीलों से संपर्क में रहीं और खुद को छुपाती रहीं।

डॉ. अनुष्का मूल रूप से बेतिया, बिहार की रहने वाली हैं और उनकी ससुराल वाराणसी में है।

Tags

Share this story