Kanpur: नशेबाजों ने मचाया आतंक, पिता-पुत्र पर रॉट वीलर कुत्ते से हमला कराकर किया घायल

 
Kanpur: नशेबाजों ने मचाया आतंक, पिता-पुत्र पर रॉट वीलर कुत्ते से हमला कराकर किया घायल

Kanpur: बर्रा शिव नगर इलाके में नशेबाजी का विरोध करना एक परिवार पर भारी पड़ गया। घर के सामने नशेबाजी से मना करने पर नशेबाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिता और उनके दो बेटों पर हमला कर दिया। एक दर्जन से अधिक गुंडों ने पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा और फिर उन पर रॉट वीलर कुत्ते से हमला करवा दिया। इस हमले में पिता-पुत्रों को गंभीर चोटें आईं हैं।

प्रतिबंधित रॉट वीलर के हमले से घायल हुए पिता-पुत्र

हमले के दौरान रॉट वीलर ने पिता-पुत्र पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पिता और उनके बेटों को अस्पताल ले जाया गया। परिवार ने बताया कि रॉट वीलर जैसे प्रतिबंधित कुत्ते से हमला करवा कर उन्हें चोटिल किया गया।

पुलिस में शिकायत, मामले की जांच जारी

घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में गुंडों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। डीसीपी साउथ जोन के अंतर्गत आने वाले इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story