Jagannath Rath Yatra 2025: कानपुर में जगन्नाथ यात्रा को लेकर तैयारियां मुकम्मल, भक्तों का उत्साह चरम पर

 
Jagannath Rath Yatra 2025: कानपुर में जगन्नाथ यात्रा को लेकर तैयारियां मुकम्मल, भक्तों का उत्साह चरम पर

कानपुर, 28 जून 2025: कानपुर नगर में बहुप्रतीक्षित श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी यह धार्मिक आयोजन जनरलगंज से प्रारंभ होगा और सरसैया घाट तक पहुंचेगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से कानपुर पहुंच रहे हैं।

जनरलगंज से होगी यात्रा की शुरुआत

यह भव्य रथ यात्रा बादशाही थाना क्षेत्र स्थित जनरलगंज से शुरू होकर नवाब साहब का हाता, पटकापुर जैसे प्रमुख मार्गों से होते हुए सरसैया घाट पहुंचेगी। रथ यात्रा के मार्ग में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

महापौर और नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण

यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त ने शुक्रवार को यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल और मेडिकल सुविधा पर विशेष ध्यान देने को कहा।

WhatsApp Group Join Now

श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह

यात्रा में भाग लेने पहुंचे श्रद्धालुओं ने UP NOW NEWS से बातचीत में बताया कि यह यात्रा उनके लिए भक्ति और आस्था का प्रतीक है। संवाददाता विवेक कृष्ण दीक्षित से बातचीत में कई श्रद्धालुओं ने इसे अपने जीवन की आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बताया।

भगवान को लगेगा 56 भोग, प्रसाद में होगा वितरण

यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे। इसके बाद वही भोग श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। मंदिर समिति और स्थानीय संगठनों द्वारा भव्य आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Tags

Share this story