कानपुर: सर्राफा दुकान का कारीगर 25 लाख के जेवर लेकर हुआ फरार, पश्चिम बंगाल का निवासी निकला आरोपी

 
कानपुर: सर्राफा दुकान का कारीगर 25 लाख के जेवर लेकर हुआ फरार, पश्चिम बंगाल का निवासी निकला आरोपी

कानपुर। शहर के नयागंज स्थित लक्ष्मी मार्केट में एक सर्राफा दुकान से करीब 250 ग्राम सोने के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी किसी बाहरी चोर ने नहीं, बल्कि दुकान में करीब छह महीने से कार्यरत कारीगर ने ही अंजाम दी। कारीगर की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी अरुप गोस्वामी के रूप में हुई है।

कैसे हुआ मामला सामने?

फीलखाना क्षेत्र निवासी अनूप सामंता की सर्राफा दुकान में अरुप बीते छह माह से काम कर रहा था और वह दुकान में ही रहता भी था। रविवार रात करीब 2 बजे, अरुप दुकान में रखे 25 लाख रुपये के जेवर लेकर चुपचाप फरार हो गया।

जब सोमवार दोपहर दुकान मालिक अनूप दुकान पर पहुंचे, तो अरुप नदारद मिला। उन्होंने देखा कि जेवरात भी गायब हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि अरुप गहनों को बैग में डालते हुए दुकान से निकल रहा है।

WhatsApp Group Join Now

FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

अनूप सामंता ने तुरंत कलक्टरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा, महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल और चेयरमैन किशोर सक्सेना भी पीड़ित के साथ थाने पहुंचे। एसीपी आशुतोष सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Recurring Pattern: यह पहली बार नहीं हुआ है

यह घटना कोई नई नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में कई कारीगर इस तरह के मामलों में शामिल पाए गए हैं, खासकर पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से आने वाले।

कुछ बड़ी घटनाएं:

  • दिसंबर 2022: मिदनापुर (WB) का रिंटू मांझी, दो ज्वैलर्स से 1.25 किलो सोना लेकर भागा।

  • दिसंबर 2022: हुगली निवासी प्रीतम मंडल ने 452 ग्राम सोना चुराया।

  • दिसंबर 2023: महाराष्ट्र के तीन लोगों ने 20 किलो सोना और 1.5 करोड़ कैश लेकर फरार।

  • दिसंबर 2024: गोविंद नगर की दुकान से तीन कारीगरों ने 28 लाख के गहने उड़ाए।

  • जनवरी 2025: शास्त्री नगर में एक चोर सोना मुंह में डालकर भाग निकला। वीडियो भी वायरल हुआ।

Tags

Share this story