CCTV में कैद सोने की चोरी: कानपुर में कारीगर ने 150 ग्राम सोना निगलकर उड़ाए 15 लाख रुपये
कानपुर के चौक सराफा बाजार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ज्वैलरी कारीगर ने दुकान से 150 ग्राम सोना चोरी कर लिया — वो भी अपने मुंह में छिपाकर! चोरी की यह हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई है, और अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसे की गई चोरी?
घटना 9 जुलाई की है। आरोपी कारीगर सुजीत सामंता, जो पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर का निवासी है, चार महीने पहले ही चौक सराफा स्थित गर्ग मार्केट की एक ज्वैलरी शॉप में काम पर रखा गया था। दुकान मालिक शुभांकर सामंता ने उसे 150 ग्राम सोना (कीमत ₹15 लाख) कुंडल और लॉकेट बनाने के लिए दिया था।
लेकिन जब 9 जुलाई की शाम दूसरे कारीगर रघुनाथ अधिकारी से बात हुई, तो पता चला कि सुजीत बिना किसी सूचना के फरार हो गया है। उसके घर जाकर भी कोई सुराग नहीं मिला और फोन भी बंद था।
डेढ़ मिनट का वीडियो बना सबूत
ज्वैलर ने 12 जुलाई को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। FIR दर्ज होने के बाद, जब CCTV फुटेज देखा गया, तो पूरा घटनाक्रम सामने आया। डेढ़ मिनट के वीडियो में सुजीत पहले सोने को दाएं हाथ से उठाकर बाएं हाथ में लेता है, फिर मुंह में भरकर आराम से दुकान से निकल जाता है।
पुलिस ने क्या कहा?
कोतवाली प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से लोगों में भी गुस्सा और हैरानी का माहौल है।