Kanpur: काकादेव कोचिंग मंडी में छात्रों का हंगामा, आरोपी टीचर्स की वापसी की मांग
Kanpur: काकादेव थाना क्षेत्र के कोचिंग मंडी में सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य आरोपी टीचर्स साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल की वापसी की मांग करना है। दोनों टीचर्स पर गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन इसके बावजूद छात्र-छात्राएं उनकी वापसी के लिए आवाज उठा रहे हैं।
सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हैं और इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। काकादेव थाना क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। छात्रों का कहना है कि इन टीचर्स की गैरमौजूदगी से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है और वे उनकी वापसी चाहते हैं।
पुलिस की सख्ती और जांच जारी
कानपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदर्शन पर नजर रखी हुई है और छात्रों से कानून का पालन करने की अपील की है। प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दे रहा है।