रिश्वत के खिलाफ अनोखा विरोध: चेक लेकर डीएम ऑफिस पहुंचा युवक, केडीए OSD पर 30 हजार की घूस मांगने का आरोप

 
रिश्वत के खिलाफ अनोखा विरोध: चेक लेकर डीएम ऑफिस पहुंचा युवक, केडीए OSD पर 30 हजार की घूस मांगने का आरोप

कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक युवक ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। बर्रा निवासी नीरज गुप्ता, जो कि खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हैं, अपने प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए एक साल से प्राधिकरण के चक्कर काट रहे थे। शुक्रवार को उन्होंने आरोप लगाया कि OSD जोन-3 अजय कुमार ने उनसे 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी।

डीएम को थमाया रिश्वत का चेक

OSD की कथित मांग के बाद नीरज घर लौटे, बैंक से चेकबुक निकाली और उसमें ₹30,000 की राशि व अजय कुमार का नाम भरकर सीधे कानपुर के जिलाधिकारी (DM) के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने चेक के साथ एक शिकायत पत्र भी सौंपा और कहा कि यह रकम संबंधित अधिकारी तक पहुंचा दी जाए।

WhatsApp Group Join Now

आरोप: “मैं भाजपा कार्यकर्ता हूं, तो आम जनता का क्या होता होगा”

नीरज ने डीएम से कहा कि जब भाजपा कार्यकर्ता से ही घूस मांगी जा रही है, तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा, यह समझा जा सकता है। नीरज के अनुसार, उन्होंने OSD को पॉवर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर रजिस्ट्री की बात बताई थी, लेकिन नियमों का हवाला देकर उनकी रजिस्ट्री रोक दी गई थी।

KDA वीसी बोले – होगी जांच

केडीए के वाइस चेयरमैन मदन सिंह गर्ब्याल ने मीडिया को बताया कि मामला संज्ञान में है और OSD द्वारा रजिस्ट्री न करने के कारणों की जांच की जाएगी। साथ ही अब हर रजिस्ट्री केस की मॉनिटरिंग स्वयं की जाएगी।

OSD ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

वहीं, OSD अजय कुमार ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि नीरज के पास रिश्वत मांगने का कोई प्रमाण नहीं है और उनकी रजिस्ट्री भी कर दी गई है। वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

Tags

Share this story