Kanpur: किदवई नगर में देर रात लगी भीषण आग, पूजा सामग्री और लहंगा चुनरी की दुकानें जलकर हुई राख

Kanpur: किदवई नगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात करीब तीन बजे चालीस दुकान बाजार में भीषण आग लग गई, जिसमें दो दुकानों का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से करीब दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पूजा सामग्री और लहंगा चुनरी की दुकानें जली
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लहंगा चुनरी और पूजा सामग्री की दुकानों में लगी थी। आग से क्षतिग्रस्त हुई दुकानों में से एक अशोक गुप्ता और दूसरी अनुराग नामक व्यक्तियों की है। दोनों दुकानदार फिलहाल किदवई नगर थाने में मौजूद हैं और इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।
चोरी के बाद लगी आग का संदेह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने से पहले चोरी होने की भी आशंका जताई जा रही है। इलाकाई निवासियों का मानना है कि पहले दुकान में चोरी हुई और उसके बाद आग लगाई गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है।
दुकानें जलकर खाक, भारी नुकसान
इस आग से दोनों दुकानदारों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में करीब दो से ढाई लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच कर रही है और चोरी की संभावना पर भी विचार कर रही है।