कानपुर मेट्रो दे रहा है सुनहरा मौका, आर्टवर्क प्रतियोगिता में पाएं फ्री स्मार्ट कार्ड
कानपुर: अब कानपुर मेट्रो सेवा को आईआईटी कानपुर से बढ़ाकर सेंट्रल स्टेशन तक पहुंचा दिया गया है। इस विस्तार के साथ ही नौबस्ता कॉरिडोर पर काम तेजी से चल रहा है। खास बात यह है कि चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल के बीच बने पाँच अंडरग्राउंड स्टेशनों को आकर्षक आर्टवर्क से सजाया गया है, जो शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है।
यूपीएमआरसी (UPMRC) अब कानपुर और आगरा मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशनों को भी भव्य आर्टवर्क से सजाने की योजना बना रहा है। इस बार आम नागरिकों को भी डिजाइन और सुझाव भेजने का मौका दिया गया है। इच्छुक लोग UPMRC की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 25 अगस्त तक अपने विचार साझा कर सकते हैं।
सुझाव देने वालों को मिलेगा उपहार
संयुक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि जिनके आर्टवर्क या सुझाव को सर्वश्रेष्ठ चुना जाएगा, उन्हें निशुल्क स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड से न केवल कानपुर और आगरा बल्कि दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों की मेट्रो सेवाओं में भी मुफ्त यात्रा संभव होगी।
आर्टवर्क से सजेंगे स्टेशन
दूसरे चरण में चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक बने पाँच अंडरग्राउंड स्टेशनों को पहले ही पेंटिंग्स और कलात्मक चित्रों से सजाया जा चुका है। इन दीवारों पर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम, कानपुर की औद्योगिक धरोहर, ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) के स्थानीय उत्पादों जैसे चमड़े के बैग, कालीन, लकड़ी के सामान और मां गंगा की झलक दिखाई देती है।
इन कलाकृतियों ने न केवल स्टेशनों को खूबसूरत बनाया है बल्कि यात्रियों के लिए यह एक सेल्फी प्वाइंट भी बन गए हैं। यह पहल शहरवासियों और बाहर से आने वाले लोगों को कानपुर की ऐतिहासिक धरोहर से जोड़ने का काम कर रही है।