कानपुर: कलयुगी बेटो की काली करतूत, जन्म देने वाली अपनी ही मां के बने जानी दुश्मन।

कानपुर, उत्तर प्रदेश: कलयुगी बेटे ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी ही मां की जान ले ली। मामला रावतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बड़े बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर गला दबाकर अपनी मां की हत्या कर दी और शव को बेड के अंदर छिपा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मां को मरा समझकर बेड में किया पैक
बताया जा रहा है कि महिला पर उसके बड़े बेटे ने हमला किया था। आरोपी ने पहले गला दबाया और फिर मरा हुआ समझकर शव को बेड में पैक कर दिया। इस दौरान घर में मौजूद छोटे बेटे ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई
छोटे बेटे की सूचना पर रावतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Kanpur Horror: Son strangles mother, hides her in bed thinking she’s dead — police arrests both sons after younger one alerts them. #KanpurCrime #BreakingNews pic.twitter.com/ZdjrducDP3
— The Vocal News (@thevocalnews) June 24, 2025
ACP की पुष्टि
घटना पर एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बयान देते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोनों बेटों से पूछताछ जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।