कानपुर नगर निगम ने स्ट्रीट डॉग्स के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की
Updated: Sep 4, 2025, 19:14 IST
कानपुर: शहर की सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों को बीमारियों से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कानपुर नगर निगम ने गुरुवार से निःशुल्क टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। महापौर प्रमिला पांडेय ने खुद दो कुत्तों को वैक्सीन लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया।
महापौर के साथ नगर आयुक्त सुधीर कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए तैयार विशेष वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से न केवल आवारा कुत्तों को बीमारियों से बचाया जा सकेगा, बल्कि शहरवासियों को भी स्वास्थ्य सुरक्षा का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
नगर निगम की ओर से बताया गया है कि यह अभियान चरणबद्ध तरीके से शहरभर में चलाया जाएगा। पशु चिकित्सकों की टीम अलग-अलग इलाकों में जाकर स्ट्रीट डॉग्स का वैक्सीनेशन करेगी।