तीन तलाक और हलाला से परेशान मुस्लिम युवती पहुंची DM ऑफिस, बोली— अपनाऊंगी हिंदू धर्म

 
तीन तलाक और हलाला से परेशान मुस्लिम युवती पहुंची DM ऑफिस, बोली— अपनाऊंगी हिंदू धर्म

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चमनगंज की रहने वाली एक मुस्लिम युवती बुधवार को DM ऑफिस पहुंची और अधिकारियों से गुहार लगाई कि उसके परिजन उसकी शादी ऐसे समाज में करना चाहते हैं, जहां तीन तलाक और हलाला जैसी परंपराएं प्रचलित हैं। युवती ने कहा कि वह ऐसे रीति-रिवाजों को नहीं मानती और जल्द ही वैदिक परंपरा के अनुसार हिंदू धर्म अपनाने जा रही है।

DM ऑफिस पहुंची युवती ने लगाई गुहार

बुर्के में पहुंची युवती ने जनता दरबार के दौरान अफसरों को बताया कि उसके परिजन उसकी जबरन शादी करना चाहते हैं। उसने कहा,

“मेरा निकाह ऐसे समाज में करवाया जा रहा है जहां तीन तलाक और हलाला जैसी घिनौनी परंपरा है। मैं इस समाज का हिस्सा नहीं रहना चाहती।”

युवती ने आगे कहा कि वह बालिग (28 वर्ष) है और अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकती है। उसने बताया कि वह अपने परिवार को छोड़कर बिना किसी संपत्ति या पैसे के घर से निकली है।

WhatsApp Group Join Now

दोस्तों पर झूठे मुकदमे का डर

युवती ने यह भी आरोप लगाया कि उसके परिवार वाले उसके हिंदू दोस्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की साजिश रच रहे हैं।
उसने अधिकारियों से प्रार्थना की कि यदि उसके परिजन थाना चमनगंज या किसी अन्य थाने में शिकायत दर्ज कराएं तो किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई न की जाए।

“जल्द अपनाऊंगी वैदिक धर्म”

युवती ने कहा कि वह अपनी इच्छा से, बिना किसी दबाव या लालच के, हिंदू धर्म अपनाने जा रही है।

“मैं जल्द ही वैदिक धर्म अपना लूंगी। मैं स्वतंत्र हूं और अपनी मर्जी से निर्णय ले रही हूं,”
उसने कहा।

उसका कहना था कि वह अब ऐसे समाज का हिस्सा नहीं बनना चाहती जो महिलाओं को तीन तलाक जैसी अमानवीय प्रथाओं में बांधता है।

अधिकारियों ने ली शिकायत, जांच शुरू

DM ऑफिस में मौजूद अधिकारियों ने युवती की शिकायत दर्ज की और मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, युवती की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उसके दावों की सत्यता की जांच के लिए टीम गठित की जा रही है।

Tags

Share this story