कानपुर को मिलने जा रही नई रफ्तार! आउटर रिंग रोड परियोजना पर तेजी से काम

 
कानपुर को मिलने जा रही नई रफ्तार! आउटर रिंग रोड परियोजना पर तेजी से काम

कानपुर: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और शहरी विकास के नक्शे पर कानपुर को नई रफ्तार मिलने वाली है। 93 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड परियोजना पर कार्य तेजी से प्रगति पर है। यह रिंग रोड कानपुर को न केवल लखनऊ, उन्नाव, औरैया, इटावा और आगरा से जोड़ेगी, बल्कि दिल्ली और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों तक सीधा और सुगम सफर भी सुनिश्चित करेगी।

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को परियोजना का निरीक्षण करते हुए छतमरा क्षेत्र में प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय-सीमा में पूरे हों। दिसंबर 2026 या जनवरी 2027 से कुछ हिस्सों पर ट्रैफिक शुरू होने की संभावना जताई गई है।

WhatsApp Group Join Now

रिंग रोड का 62 किमी हिस्सा सिर्फ कानपुर में

डीएम ने बताया कि इस परियोजना में से लगभग 62 किमी हिस्सा कानपुर नगर क्षेत्र में आता है, जबकि बाकी हिस्सा उन्नाव और कानपुर देहात में स्थित है। इस रिंग रोड से कानपुर-कबरई मार्ग, लखनऊ-अलीगढ़ मार्ग, आगरा एक्सप्रेसवे और प्रयागराज रोड को सीधा कनेक्शन मिलेगा। इससे शहर के अंदर ट्रैफिक दबाव और जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी।

अधिग्रहण और निर्माण कार्य तेज़

छतमरा में करीब 1.8 किमी भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है और एनएचएआई ने पुलिस के सहयोग से जमीन का पजेशन भी ले लिया है। कानपुर नगर क्षेत्र में परियोजना को लेकर कोई बड़ा अवरोध नहीं है, जिससे निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है।

रिंग रोड से होगा शहर का विकास

डीएम ने बताया कि यह परियोजना सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि कानपुर के सुनियोजित शहरी विकास की आधारशिला है। इससे न केवल ट्रैफिक की समस्या कम होगी, बल्कि आसपास लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउसिंग, और ट्रांसपोर्ट टर्मिनल जैसे ढांचागत विकास की संभावनाएं भी खुलेंगी।

जिला प्रशासन, एनएचएआई और तकनीकी एजेंसियां मिलकर इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए समन्वय में काम कर रही हैं ताकि 2027 तक यह परियोजना पूरी तरह से जनता के लिए चालू हो सके।

Tags

Share this story