कानपुर में पेंशनर्स फोरम के तहत हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, बुजुर्गों को मिली मुफ्त जांच व परामर्श सुविधा

कानपुर, 23 मई 2025: पेंशनर्स फोरम के तत्वावधान में आज कानपुर के ही ब्लॉक, गोविंद नगर स्थित विभूतिपुरा धर्मशाला में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों पेंशनधारकों और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया।
शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्रीमती शुभ्रा मिश्रा भी मौजूद रहीं। उन्होंने पेंशनरों के कल्याण को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों को और अधिक संवेदनशील बनने की बात कही।
पेंशनधारकों की सेहत के लिए सराहनीय पहल
फोरम के महामंत्री आनंद अवस्थी ने बताया कि यह आयोजन पेंशनभोगी कर्मचारियों और उनके परिवारों की स्वास्थ्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया। शिविर में कई वरिष्ठ नागरिकों की बीपी, शुगर, हड्डी, आंख और अन्य बीमारियों की जांच की गई।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी मुफ्त जांच और परामर्श सेवा
शिविर में डॉ. राहुल अग्रवाल, डॉ. संतोष शुक्ला, डॉ. रेनू और उनकी टीम ने सभी मरीजों को जांच के बाद उचित सलाह दी। साथ ही डॉ. वीरेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. अनीश आनंद, डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
बुजुर्गों की सराहना और भागीदारी
शिविर में राजेश कुमार श्रीवास्तव, गुलाब देवी, सत्य नारायण, पीएस बाजपेयी, पीएन तिवारी, बीबी श्रीवास्तव, वीके निगम, साहिब दीन यादव, शिवकुमार मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।