Kanpur: पेंशनरों का प्रदर्शन लाया रंग, सरकार ने महंगाई राहत का आदेश किया जारी, मौनव्रत हुआ स्थगित
Kanpur: रतनलाल नगर में पेंशनर्स फोरम और राज्य सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पेंशनरों को महंगाई राहत भुगतान के आदेश जारी करने के निर्णय का स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता पेंशनर फोरम के महामंत्री आनंद अवस्थी और एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.एल. गुलबिया ने की।
सरकार को धन्यवाद, मौनव्रत स्थगित
बैठक में बी.एल. गुलबिया ने बताया कि सरकार द्वारा महंगाई राहत के आदेश न जारी किए जाने के विरोध में संगठन ने पहले जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। इस आंदोलन के बाद सरकार ने आदेश जारी किए, जिसके लिए पेंशनर्स फोरम ने सरकार को बधाई देते हुए प्रस्तावित मौनव्रत को स्थगित कर दिया है।
प्रदेशभर के पेंशनरों ने लिया हिस्सा
इस बैठक में विभिन्न वरिष्ठ पेंशनरों ने भाग लिया, जिनमें आनंद अवस्थी, बी.एल. गुलबिया, राजेश शुक्ला, सत्यनारायण, सुभाष भाटिया, आर.पी. श्रीवास्तव (एडवोकेट), रविन्द्र कुमार, मधुर बेनी सिंह सचान, उमेश सिंह, बी.पी. श्रीवास्तव, अशोक कुमार, राजेश खन्ना, हीरालाल शर्मा, सरदार इन्द्रजीत सिंह गिल, चन्द्रपाल, मनमोहन झा, चन्द्रहास सिंह चौहान, कृष्ण बहादुर सिंह, वंशी कठेरिया, श्रीमती स्नेहलता लाल, रामरानी कटियार, कृष्णा द्विवेदी, विमला मिश्रा, उषा चौहान जैसे प्रमुख सदस्य शामिल रहे।
सरकार ने दी राहत, आंदोलन को मिली सफलता
बैठक के दौरान इस निर्णय की सराहना की गई कि सरकार ने आंदोलन को संज्ञान में लेकर 30 अक्टूबर को महंगाई राहत का आदेश जारी किया। बैठक में सभी सदस्यों ने सरकार के इस कदम को पेंशनरों के हित में एक बड़ी सफलता माना और भविष्य में ऐसे कदमों की उम्मीद जताई।