कानपुर में पुलिस मारपीट से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिसकर्मी निलंबित

 
कानपुर में पुलिस मारपीट से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिसकर्मी निलंबित

कानपुर: थाना सजेती अंतर्गत ग्राम कुटरा में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिवारवालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद के कारण स्थानीय पुलिस ने पति के साथ मारपीट की, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली।

उच्चाधिकारियों ने मौके पर जाकर मामले की जांच की और जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए गए, उन्हें निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


पुलिस उपायुक्त दक्षिण, श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी की बाइट
पुलिस उपायुक्त दक्षिण, श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story