Kanpur: पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़, दो लुटेरों के पैरों में लगी गोली
Kanpur: दादा नगर ढाल के पास रेलवे कंटेनर के पास पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है। बीते दिनों फजलगंज थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों ने पुलिस के रोकने पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान दोनों लुटेरों के पैरों में गोली लगी है।
फजलगंज लूटकांड से जुड़े लुटेरे गिरफ्तार
पकड़े गए लुटेरों की पहचान गुलफाम और सुल्तान के रूप में हुई है, जो सगे भाई हैं। फजलगंज थानाक्षेत्र में लूटपाट की कई घटनाओं में इनका नाम पहले भी सामने आ चुका है।
पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
पुलिस द्वारा रोकने पर आरोपियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों लुटेरों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने घायल लुटेरों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
कई लूट के मामलों में हैं आरोपी
गुलफाम और सुल्तान पर लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि यह दोनों फजलगंज और आसपास के क्षेत्रों में कई लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं।