कानपुर में छात्र से मारपीट करने वाला चौकी प्रभारी निलंबित, वीडियो वायरल
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पुलिसकर्मी द्वारा छात्र को पीटने और गाली-गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद संबंधित पुलिस अधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
यह घटना किदवई नगर चौकी की बताई जा रही है, जहां चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी एक छात्र को गालियां देते और बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में छात्र अधिकारी से पूछता है — “आप मुझे ऐसे कैसे खींच सकते हैं? मेरी गलती क्या है?” इस पर चौकी प्रभारी आक्रोश में लगातार गालियां देते हुए छात्र को लात-घूंसों से पीटते दिखाई देते हैं।
A shocking video from #Kanpur shows police officer Amit Vikram Tripathi brutally assaulting a student at Kidwai Nagar outpost — the cop has now been suspended. #UttarPradesh #PoliceBrutality #ViralVideo #KanpurNews pic.twitter.com/MqRtOhPAJ5
— The Vocal News (@thevocalnews) October 6, 2025
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 5 अक्टूबर की है जब चौकी प्रभारी ने तेज रफ्तार में बाइक चला रहे एक छात्र को रोका और बाइक जब्त कर ली। जब छात्रों ने इसका विरोध किया, तो प्रभारी और सिपाही ने कथित तौर पर उन्हें अपशब्द कहे और थप्पड़ मारे।
छात्रों का आरोप है कि उन्होंने अपनी गलती मान ली थी, फिर भी उन्हें अपमानित कर मारा-पीटा गया। वीडियो में अमित विक्रम त्रिपाठी यह कहते हुए सुनाई देते हैं — “मुझे किसी से डर नहीं है।”
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीसीपी साउथ ने आरोपी पुलिस अधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया है। मामला अब एसीपी बाबूपुरवा को जांच के लिए सौंप दिया गया है।