Kanpur Police News: सर्विलांस टीम ने बरामद किए 100 मोबाइल, असली मालिकों को सौंपे, कीमत ₹22 लाख

 
Kanpur Police News: सर्विलांस टीम ने बरामद किए 100 मोबाइल, असली मालिकों को सौंपे, कीमत ₹22 लाख

कानपुर : कानपुर नगर की कमिश्नरेट पुलिस ने नागरिकों को बड़ा तोहफा देते हुए 100 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस लौटा दिया है। इन मोबाइल्स की कुल कीमत लगभग ₹22 लाख आंकी गई है।

यह सराहनीय कार्य कानपुर नगर के सेंट्रल ज़ोन की सर्विलांस टीम द्वारा अंजाम दिया गया। टीम ने कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रैकिंग जैसे अत्याधुनिक तकनीकी माध्यमों की सहायता से यह उपलब्धि हासिल की।

तकनीक से अपराध पर लगाम

सर्विलांस टीम के उपनिरीक्षक पवन प्रताप (प्रभारी सर्विलांस), कांस्टेबल आलोक कुमार, नवीन कुमार और चयन कुमार जादौन ने दिन-रात मेहनत कर यह ऑपरेशन पूरा किया। टीम का यह प्रयास सिर्फ मोबाइल ही नहीं, बल्कि उसमें मौजूद निजी डेटा, फोटोज, डॉक्युमेंट्स आदि की सुरक्षा के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

ये रही टीम की सूची

इस शानदार पहल को सफल बनाने वाली टीम में शामिल हैं:

  • उप-निरीक्षक पवन प्रताप, प्रभारी – सर्विलांस, सेंट्रल ज़ोन

  • कॉन्स्टेबल आलोक कुमार, सर्विलांस

  • कॉन्स्टेबल नवीन कुमार, सर्विलांस

  • कॉन्स्टेबल चयन कुमार जादौन, सर्विलांस

नागरिकों को मिली राहत

मोबाइल गुम हो जाने के बाद अक्सर लोग डेटा चोरी, आर्थिक नुकसान और फ्रॉड के डर में जीते हैं। इस पहल से लोगों को न केवल आर्थिक राहत मिली बल्कि भरोसा भी जगा कि उनकी शिकायतों पर पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई की जाती है।

Tags

Share this story