Kanpur: सिगरेट के विवाद में रेलवे संविदा कर्मी को गोली मारी, चार आरोपी गिरफ्तार

 
Kanpur: सिगरेट के विवाद में रेलवे संविदा कर्मी को गोली मारी, चार आरोपी गिरफ्तार

घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक मामूली से विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। रेलवे संविदा कर्मी कृष्णा शर्मा को सिगरेट देने से इनकार करना भारी पड़ गया, जब चार युवकों ने मिलकर उसकी पिटाई कर फायरिंग कर दी। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब कृष्णा अपने पिता की टी-स्टाल पर मौजूद था।

सिगरेट न देने पर गोली मारी

घटना की शुरुआत तब हुई जब आरोपितों ने सिगरेट की मांग की, लेकिन कृष्णा ने स्टाल बंद होने की बात कहकर मना कर दिया। इस पर गुस्साए युवकों ने विवाद किया और हाथापाई के बाद प्रशांत सिंह राणा ने तमंचे से गोली चला दी, जो कृष्णा के गले के पास जा लगी।

हालत गंभीर, KGMU रेफर

घायल कृष्णा को पहले हैलट अस्पताल और फिर हालत गंभीर होने पर KGMU, लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) में मुकदमा दर्ज किया है।

WhatsApp Group Join Now


चार आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी साउथ दीपेन्द्रनाथ चौधरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है:

  • प्रशांत सिंह राणा (मुख्य आरोपी)

  • बलराम सिंह

  • विपुल सिंह गौतम

  • एक नाबालिग अपचारी

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद कर ली है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Tags

Share this story