कानपुर: प्राइवेट स्कूल में ढाई साल के मासूम को टीचर ने बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद हुई घटना
Jul 18, 2025, 17:51 IST
कानपुर के साकेत नगर स्थित एक निजी स्कूल में ढाई साल के बच्चे के साथ टीचर की अमानवीय हरकत सामने आई है। घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चे के माता-पिता ने स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखी। वीडियो में साफ देखा गया कि स्कूल की एक शिक्षिका मासूम की बेरहमी से पिटाई कर रही है।
परिजनों ने जब यह दृश्य देखा, तो वे सदमे में आ गए। तुरंत ही उन्होंने स्कूल प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई और आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामला पुलिस तक भी पहुंचा दिया गया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद अन्य अभिभावकों ने भी स्कूल की निगरानी प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
WhatsApp Group Join Now