कानपुर में स्कूटी ब्लास्ट से मचा हड़कंप, CCTV में महिला की दर्दनाक तस्वीरें
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार शाम हुए स्कूटी ब्लास्ट ने पूरे शहर को दहला दिया। मूलगंज के मिसरी बाजार इलाके में सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटियों में अचानक हुए विस्फोट में आठ लोग घायल हो गए। घटना के बाद का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक महिला दर्द से कराहते हुए मदद मांगती दिख रही है।
धमाके के बाद खौफनाक मंजर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला दुकान के बाहर बैठी है और दुकानदारों से मदद मांग रही है। उसके कपड़े जल चुके हैं और शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया है। वह लगातार मदद के लिए हाथ बढ़ाती है, तभी एक दुकानदार तुरंत चादर ओढ़ाकर उसे ढकता है। लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Horrifying visuals from Kanpur — two parked scooters exploded in Misri Bazaar, injuring 8 people. CCTV shows a woman severely burnt, crying for help. Police cordon off area, probe underway. #KanpurBlast #UttarPradesh #breakingnews pic.twitter.com/334bKic2HH
— The Vocal News (@thevocalnews) October 9, 2025
कानपुर पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी
धमाके के बाद पुलिस ने पूरे मिसरी बाजार इलाके की घेराबंदी कर दी और सभी दुकानों को तत्काल बंद करा दिया। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बताया कि विस्फोट में घायल आठ लोगों को अस्पताल भेजा गया, जिनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। चार गंभीर रूप से झुलसे लोगों को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य का कानपुर में इलाज जारी है।
स्कूटर में रखी सामग्री से हुआ विस्फोट
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमाका एक स्कूटर में हुआ जो अश्विनी कुमार नाम के व्यक्ति का था। अश्विनी भी इस हादसे में घायल हुआ और उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह दिवाली की सजावटी लाइटें खरीदने बाजार गया था। विस्फोट से आसपास की कई दुकानों को भी नुकसान हुआ है।