कानपुर: प्रेम प्रसंग में 8वीं के छात्र कुलदीप की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
कानपुर: शिवली थाना क्षेत्र में 14 अगस्त को हुए अपहरण और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते हुई इस सनसनीखेज वारदात में शुक्रवार को पुलिस ने तीन आरोपियों – पवन, नवीन और कौशल – को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक कुलदीप निषाद (15) आठवीं कक्षा का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ बताशे का ठेला भी लगाता था। कुलदीप का प्रेम संबंध पवन की छोटी बहन से था, जिसे लेकर पवन नाराज था। कई बार समझाने के बावजूद कुलदीप पीछे नहीं हटा, जिसके बाद पवन ने अपने दो दोस्तों की मदद से वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार 12 अगस्त की रात कुलदीप घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और 13 अगस्त को पनकी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। अगले दिन 14 अगस्त को उसका शव कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में झाड़ियों में मिला।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में कुलदीप का ठेला और एक संदिग्ध कार दिखाई दी। गाड़ी का नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि यह वाहन रतनपुर अमन एन्क्लेव का है। वहां दबिश देने पर पुलिस को टूर एंड ट्रैवल संचालक से सुराग मिला और पूरी वारदात का राज़ खुल गया।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले कुलदीप का अपहरण किया और फिर गला दबाकर हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक बैकग्राउंड और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।