Kanpur: सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को समर्थन देने पहुंचे शिवपाल यादव, बोले- जनता ने इस बार मन बना लिया है
Nov 10, 2024, 16:47 IST
Kanpur: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव उपचुनाव में सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का समर्थन करने कानपुर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि जनता ने इस बार सपा के पक्ष में अपना मन बना लिया है और नसीम सोलंकी को पूरा समर्थन मिलेगा।
शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से नसीम सोलंकी के समर्थन में है और उन्हें जीताने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार सीसामऊ सीट पर सपा की जीत सुनिश्चित है।
उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की मजबूती और नसीम सोलंकी को जनसमर्थन बढ़ाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का यह प्रयास अहम माना जा रहा है।
WhatsApp Group Join Now