Kanpur: फजलगंज थाने में हंगामे के आरोप में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और अन्य पर मुकदमा हुआ दर्ज
Nov 14, 2024, 17:16 IST

Kanpur: फजलगंज थाना क्षेत्र में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और पूर्व पार्षद प्रत्याशी वरुण समेत 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि फजलगंज थाने में हंगामा कर एक आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की गई।
थाना प्रभारी एसआई दीपक तिवारी की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और सिविल कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस का कहना है कि यह मामला थाने में किए गए हंगामे और कानून व्यवस्था में खलल डालने से जुड़ा है, और आगे की जांच की जा रही है।