व्यापारी से रंगदारी मांगने व जानलेवा हमले के आरोपी बदमाश को मुठभेड़ में पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 08.06.2025 को थाना गोविंद नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले एक प्रतिष्ठित व्यापारी श्री अनिल गुप्ता, जिनकी बिल्हौर में आभूषणों की दुकान है, पर जानलेवा हमला किया गया। व्यापारी अपनी दुकान बंद कर कार से अपने आवास की ओर लौट रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनका पीछा किया और उन्हें एक से दो बार कॉल भी किया, किन्तु संपर्क नहीं हो सका। जब श्री गुप्ता अपने घर के भीतर प्रवेश कर रहे थे, तभी उक्त दोनों बदमाशों ने उन पर अचानक फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना के कुछ समय पश्चात व्यापारी के मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें ₹50 लाख की रंगदारी की मांग की गई तथा न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
इस गंभीर प्रकरण के दृष्टिगत थाना गोविंद नगर में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर तत्काल प्रभाव से पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में चार विशेष टीमों का गठन किया गया, जिनमें क्राइम ब्रांच मुख्यालय, दक्षिण जोन क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम तथा थाना गोविंद नगर की टीम शामिल रहीं। पुनः दिनांक 10.06.2025 को आरोपियों द्वारा व्यापारी को पुनः कॉल कर पैसे की मांग की गई। तत्पश्चात आज दिनांक 17.06.2025 को देर रात्रि क्राइम ब्रांच एवं गोविंद नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि घटना में सम्मिलित आरोपी क्षेत्र में पुनः किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा घेराबंदी एवं चेकिंग की जा रही थी, तभी दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते दिखे। पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी एवं भागने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर बाइक से गिर पड़ा, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
Kanpur trader attack twist: ₹50L extortion accused Anuj Tiwari shot in police encounter, arrested; hunt on for others. #Kanpur #UPPolice #BreakingNews pic.twitter.com/tiU2zewNh2
— The Vocal News (@thevocalnews) June 17, 2025
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अनुज तिवारी पुत्र हरवंश तिवारी निवासी आनंद नगर, थाना रावतपुर बताया तथा फरार साथी का नाम 'छोटू' बताया। पूछताछ में अनुज तिवारी ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की एवं घटना की पूर्व योजना, रेकी एवं अन्य साजिशकर्ताओं के नामों की जानकारी दी है। मौके से एक नीले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, एक तमंचा एवं दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। घटना में सम्मिलित अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं। शीघ्र ही शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
यह कार्यवाही पुलिस की तत्परता, सजगता एवं दृढ़ संकल्प का परिचायक है। इस साहसिक कार्रवाई से व्यापारिक समुदाय में व्याप्त भय एवं आक्रोश का वातावरण समाप्त होगा। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा स्पष्ट संदेश दिया जाता है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।