कानपुर में तीन दिन, तीन हत्याएं: जमीन विवाद, पुरानी रंजिश और गाली-गलौज में गई जान

 
कानपुर में तीन दिन, तीन हत्याएं: जमीन विवाद, पुरानी रंजिश और गाली-गलौज में गई जान

कानपुर। यूपी के कानपुर जिले के साउथ जोन में हाल ही में एक के बाद एक तीन हत्या के मामलों से सनसनी फैल गई थी। सोमवार को डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने इन तीनों हत्याओं का खुलासा कर दिया। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हत्या 1: जमीन के झगड़े में भतीजे ने चाचा की कर दी हत्या

सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के नयापुरवा गांव में नीरज नाम के युवक ने अपने चाचा शिवबालक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे जमीन और खेत के जानवरों को लेकर पुराना विवाद बताया गया है। 19 जुलाई की रात आरोपी ने सोते वक्त हमला कर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आलाकत्ल (डंडा) भी बरामद कर लिया।

WhatsApp Group Join Now

 हत्या 2: पुरानी रंजिश में युवक की प्लॉट पर सोते समय हत्या

बिधनू थाना क्षेत्र के घाटूखेड़ा गांव में अवनीश यादव की 14 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि 11 जुलाई को अवनीश का शिवम नाम के युवक से झगड़ा हुआ था, जिसने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इसी रंजिश में शिवम ने उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। सोमवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हत्या 3: पत्नी को गाली देने पर कर दी हत्या, शव को फेंका झाड़ियों में

घाटमपुर थाना क्षेत्र में 16 जुलाई को राकेश नामक व्यक्ति का शव खेत की झाड़ियों में मिला। जांच में सामने आया कि आरोपी ने उसकी पत्नी को अपशब्द कहे, जिससे नाराज़ होकर राकेश की डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। शव को झाड़ियों में फेंककर आरोपी फरार हो गया था। अब उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Tags

Share this story