कानपुर यूनिवर्सिटी ने तुर्की के साथ MoU किया रद्द

कानपुर: भारत में तुर्किए (तुर्की) के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच अब शैक्षणिक संस्थानों ने भी मोर्चा खोल दिया है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), कानपुर ने तुर्की की प्रतिष्ठित इस्तांबुल यूनिवर्सिटी के साथ हुए अकादमिक समझौते (MoU) को रद्द कर दिया है।
CSJMU के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने तुर्की यूनिवर्सिटी को पत्र भेजते हुए समझौते की समाप्ति की जानकारी दी। पत्र में लिखा गया कि तुर्की द्वारा भारत की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाले पाकिस्तान का साथ देना बेहद निंदनीय है। ऐसे माहौल में किसी भी प्रकार का शैक्षणिक सहयोग जारी रखना उचित नहीं है।
भारत और तुर्की के बीच हालिया राजनयिक तनाव के मद्देनजर यह निर्णय महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कुलपति ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानता है और ऐसे किसी भी देश से सहयोग नहीं करेगा जो भारत विरोधी गतिविधियों का समर्थन करता हो।