कानपुर विश्वविद्यालय में विदेशी भाषाओं के कोर्स की शुरुआत, जानें कैसे करें आवेदन

 
कानपुर विश्वविद्यालय में विदेशी भाषाओं के कोर्स की शुरुआत, जानें कैसे करें आवेदन

कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने विदेशी भाषाओं के कोर्स की शुरुआत की है, जिसमें रशियन, फ्रेंच, स्पेनिश, चाइनीज (मंदारिन) और जर्मन जैसी भाषाएं शामिल हैं। ये कोर्स IIT और HBTU के जैसे अब कानपुर विश्वविद्यालय में भी उपलब्ध होंगे। इस शैक्षिक सत्र से शुरू हो रहे इन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए कोई भी 12वीं पास व्यक्ति आवेदन कर सकता है, और खास बात यह है कि उम्र की कोई सीमा नहीं है।

कोर्स की आवश्यकता और उद्देश्य:

विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लैंग्वेज के निदेशक डॉ. सर्वेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विदेश में नौकरी के लिए जाने वाले छात्रों को वहां की भाषा बोलने में मुश्किल होती है, जिससे काम में रुकावट आती है। इन कोर्सों के माध्यम से छात्रों को विदेश में कार्यरत होने के दौरान भाषा की समस्याओं का समाधान मिलेगा। उन्होंने बताया कि कई बड़ी कंपनियां अपनी स्थानीय भाषा में काम करती हैं, और उन कंपनियों में चयन के लिए उस भाषा का ज्ञान जरूरी होता है।

WhatsApp Group Join Now

कोर्स की डिटेल्स:

  • कोर्स की अवधि: 1 साल

  • कोर्स की फीस: 16,000 रुपये

  • कोर्स की कक्षाएं: हफ्ते में 4 दिन एक-एक घंटे की क्लास या 3 दिन दो-दो घंटे की क्लास

  • कक्षाएं: ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में जुलाई से संचालित होंगी

कैसे करें आवेदन:

कानपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर इस कोर्स के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर किए जाएंगे।

Tags

Share this story