विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, साढ़ पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्ता

कानपुर। साढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते दिनों थाना क्षेत्र में हुई कई विद्युत तार चोरी की घटनाओं में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की तार, तार काटने का कटर, मोबाइल और ₹1120 नकद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी गिरोह बनाकर तार चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस अब इनके मुख्य सरगना समेत अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि हाल ही में विद्युत विभाग की कई जगहों से तार चोरी की घटनाएं सामने आई थीं, जिसके बाद एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान मिली जानकारी और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों को पकड़ा गया।
Saadh Police busted a wire theft gang, arrested 2 accused with stolen cables, cutter, mobile & ₹1120. Mastermind still on the run, says DCP South Dipendra Nath Chaudhary.#UPPolice #CrimeNews #KanpurNews#PoliceAction #CrimeUpdate pic.twitter.com/rZatcZWSsT
— The Vocal News (@thevocalnews) June 19, 2025
पूछताछ में सामने आया कि ये अभियुक्त सुनसान इलाकों को निशाना बनाकर रात के समय विद्युत तारों को काटते थे। फिर तारों को बेचकर पैसों का इंतजाम करते थे। बरामद सामान में चोरी की गई भारी मात्रा में तार के अलावा कटर और मोबाइल फोन शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का एक मुख्य सरगना और कुछ अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया जाएगा।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या तार चोरी जैसी घटनाएं देखी जाएं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।