Kanpur: सेन पश्चिम पारा में बंद मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur: सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर इलाके में एक बंद मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है। घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने मकान से तेज बदबू आने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सेन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पड़ोसियों ने बदबू की सूचना पर दी जानकारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि बंद मकान से कुछ दिनों से बदबू आ रही थी, जिससे उन्हें शक हुआ। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सेन पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां उन्होंने युवक का शव पाया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और युवक की पहचान व मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर सभी पहलुओं पर गौर कर रही है। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि युवक किस परिस्थिति में मकान में आया था और उसकी मृत्यु कैसे हुई।